कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'तन्वी द ग्रेट' की टीम से जुड़ेंगी शैनन के: बताया इसे जादुई अनुभवBy Admin Tue, 06 May 2025 12:00 PM

मुंबई (IANS): मशहूर गायक कुमार सानू की बेटी और गायिका-अभिनेत्री शैनन के एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत करने जा रही हैं। इस बार वे अनुपम खेर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम का हिस्सा बनकर कान्स में शामिल होंगी।

हाल ही में कोआचेला 2025 में अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली शैनन ने कहा,
"मैं बेहद उत्साहित हूं कि एक बार फिर कान्स जा रही हूं। यह हमेशा एक जादुई अनुभव होता है।"

शैनन ने 2023 में कान्स में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी। इस बार वह न सिर्फ फिल्म के कलाकारों के साथ मंच साझा करेंगी, बल्कि उन्होंने फिल्म के साउंडट्रैक में भी अपनी आवाज़ दी है, जिसे ऑस्कर विजेता संगीतकार एम.एम. कीरावानी (फिल्म ‘RRR’ फेम) ने संगीतबद्ध किया है।

शैनन ने कहा,
"अनुपम खेर जैसे दिग्गज अभिनेता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। एम.एम. कीरावानी द्वारा रचित एक खूबसूरत गीत को अपनी आवाज़ देना मेरे लिए एक विशेष और अविश्वसनीय अनुभव रहा।"

‘तन्वी द ग्रेट’ की वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में Marché du Film सेक्शन में होने जा रही है। यह फिल्म अनुपम खेर का निर्देशन में दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले उन्होंने 2002 में ‘ओम जय जगदीश’ (जिसमें अनिल कपूर, फर्दीन खान और अभिषेक बच्चन थे) का निर्देशन किया था।

कान्स प्रीमियर के बाद यह फिल्म लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस जैसे प्रमुख शहरों में वर्ल्ड टूर के तहत प्रदर्शित की जाएगी, जिससे यह वैश्विक दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कलाकार और टीम मौजूद रहेंगे, और स्वयं अनुपम खेर इसका परिचय देंगे।

5 मई को मुख्य अभिनेत्री शुबांगी के नाम की घोषणा के बाद, अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उनकी ‘मिसेज़ विल्सन’ के सह-कलाकार इयान ग्लेन (Iain Glen) भी इस फिल्म में माइकल सिमंस की भूमिका निभा रहे हैं।