झारखंड के दुमका में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या, दो बेटियां घायलBy Admin Tue, 02 September 2025 10:26 AM

दुमका – झारखंड के दुमका जिले के शिकारिपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरापलान गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसमें 63 वर्षीय साहेब हेम्ब्रम और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मंगली किस्कू की हत्या कर दी गई। इस हमले में उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, रात 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात हमलावर घर में घुसे और तेजधार हथियारों से दंपति की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने बेटियों हीरामुनी (25) और बेनी (17) पर भी हमला किया।

गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद हीरामुनी ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों बहनों को फूल-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एसपी पिताम्बर सिंह खेड़वार ने बताया कि शुरुआती जांच में हीरामुनी के प्रेमी का नाम सामने आया है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

गांव में इस घटना से दहशत और शोक का माहौल है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। एसपी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।

 

With inputs from IANS