जमशेदपुर — झारखंड के जमशेदपुर में बुधवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने वर्धमान ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े डकैती की और लाखों रुपये के गहनों के साथ फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार छह अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और अचानक हथियार तान दिए। उन्होंने दुकान मालिक पंकज जैन को बंधक बना लिया और शोकेस व स्टोर से सोने-हीरे के जेवर लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने जैन के सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वारदात के दौरान तीन राउंड फायरिंग भी हुई, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन और नाकाबंदी शुरू कर दी है।
स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
With inputs from IANS