झारखंड के पलामू में माओवादी मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायलBy Admin Thu, 04 September 2025 08:37 AM

पलामू- झारखंड के पलामू ज़िले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के माओवादियों से हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

मुठभेड़ बुधवार देर रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच मनातू थाना क्षेत्र के घने केदल जंगल में हुई, जब पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही थी।

पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने घटना और दो जवानों की शहादत की पुष्टि की।

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिली थी कि TSPC का कुख्यात ज़ोनल कमांडर शशिकांत गंझू (जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम है) करमा पर्व के दौरान अपने गांव केदल आ सकता है। इसी दौरान सुरक्षा बलों को देखकर गंझू और उसके दस्ते ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।

घायलों को डाल्टनगंज स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों — संतन कुमार और सुनील राम — को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक जवान पलामू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का अंगरक्षक था।

तीसरे घायल जवान की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है।

केदल-मनातू इलाका लंबे समय से TSPC का गढ़ माना जाता है, जहां शशिकांत गंझू की अगुवाई में उग्रवादी गतिविधियां और वसूली का नेटवर्क चलता रहा है।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया और आसपास के गांवों को घेर लिया।

एसपी रमेशन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पुलिस क्षेत्र से उग्रवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

 

With inputs from IANS