जमशेदपुर में लगातार डकैतियाँ, 30 लाख रुपये की लूट; एक दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर हमलाBy Admin Thu, 04 September 2025 11:37 AM

जमशेदपुर — झारखंड का औद्योगिक शहर जमशेदपुर इन दिनों लगातार हो रही डकैतियों से दहशत में है। महज 24 घंटे में दो बड़ी वारदातों ने व्यापारियों और आम नागरिकों को झकझोर दिया है।

गुरुवार दोपहर, बिस्टुपुर गुरुद्वारा क्षेत्र में कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपये लूट लिए गए। अग्रवाल बैंक में नकद जमा कराने जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। पीछा करने की कोशिश करने पर अपराधियों ने फायरिंग की और एसयूवी से फरार हो गए।

यह वारदात स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो के आवास के पास हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। व्यापारी वर्ग ने खुलेआम हो रही लूट और खराब कानून-व्यवस्था पर नाराजगी जताई है।

यह घटना ठीक एक दिन पहले हुई उस वारदात के बाद सामने आई है, जब छह हथियारबंद बदमाशों ने सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स पर धावा बोला और मालिक पंकज जैन को घायल कर लाखों का आभूषण लूट लिया था।

लगातार हो रही सनसनीखेज डकैतियों ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

With inputs from IANS