झारखंड के चाईबासा में मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेरBy Admin Sun, 07 September 2025 06:39 AM

चाईबासा- झारखंड के चाईबासा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया।

पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरंडा जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सली अमित हसदा उर्फ आप्टन को मार गिराया।

मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर रायफल, विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद किए गए। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि अन्य नक्सली ठिकानों का पता लगाया जा सके।

यह मुठभेड़ उस घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है, जब 3 सितम्बर को पलामू जिले में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक गंभीर रूप से घायल हुआ था।

 

With inputs from IANS