
पलामू- झारखंड के पलामू जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ₹5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से एक इंसास राइफल और अन्य सामग्री भी बरामद की गई।
मारे गए नक्सली की पहचान मुखदेव उर्फ मुकेश यादव के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) का सक्रिय सदस्य था। वह लंबे समय से पलामू और आसपास के जिलों में सक्रिय था और कई नक्सली एवं आपराधिक वारदातों में शामिल रहा।
सुबह लगभग 7 बजे तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र की सीमा पर मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें मुखदेव मारा गया। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुखदेव टीएसपीसी के शशिकांत गिरोह से जुड़ा था। यही गिरोह 4 सितम्बर को पलामू जिले में हुए उस मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि शशिकांत गंझू अब भी पलामू-चतरा बेल्ट में टीएसपीसी की गतिविधियों का मुख्य चेहरा बना हुआ है और रंगदारी व हिंसा की वारदातों को अंजाम देता है।
गौरतलब है कि इसी महीने 7 सितम्बर को चाईबासा में भी ₹10 लाख के इनामी नक्सली अमित हासदा उर्फ आपटन को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
With inputs from IANS