मधुपुर में एचडीएफसी बैंक से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैतीBy Admin Mon, 22 September 2025 01:48 PM

देवघर — झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक की राजबाड़ी रोड शाखा में हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और गहने लूट लिए।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात दोपहर 12:45 से 1 बजे के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले दो लोग हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में घुसे, फिर चार अन्य साथी भी अंदर आ गए। सभी के पास पिस्तौल थी और उन्होंने कर्मचारियों व ग्राहकों से मोबाइल छीनकर उन्हें धमकाया।

करीब 20 मिनट तक बैंक के अंदर डकैतों ने नकदी, सोने के सिक्के और गहनों से बैग भर लिए। विरोध करने वालों को पीटा गया और कुछ लॉकर भी तोड़ लिए गए। जाते समय बदमाशों ने बैंक का मुख्य शटर बाहर से बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी कुमार सौरभ ने विशेष जांच टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लूट की राशि 1 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

इस साहसी डकैती ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

With inputs from IANS