प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हजारीबाग के टेटरिया गांव में आई नई रोशनीBy Admin Sat, 04 October 2025 02:08 PM

हजारीबाग — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), ने झारखंड के हजारीबाग जिले के इचक प्रखंड के टेटरिया गांव की तस्वीर बदल दी है।

कभी जर्जर और टूटी-फूटी सड़कों के कारण अलग-थलग पड़ा यह गांव अब पक्की सड़क से जुड़ चुका है। इससे न केवल टेटरिया बल्कि आसपास के आधा दर्जन गांवों को भी लाभ मिला है। लोग अब आसानी से ब्लॉक कार्यालय, अस्पताल, बाजार और स्कूल तक पहुंच पा रहे हैं।

स्थानीय निवासी रविशंकर कुमार ने कहा, “पहले सड़क इतनी खराब थी कि गांव पूरी तरह कट गया था। मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना बेहद मुश्किल था। लेकिन अब नई सड़क से जिंदगी सामान्य हो गई है। लोग अब बेखौफ होकर यात्रा कर सकते हैं।”

एक अन्य ग्रामीण, आशीष सोनी ने कहा, “बरसात के समय तो यह सड़क बिल्कुल बंद हो जाती थी। आज प्रधानमंत्री की योजना की बदौलत सबकुछ बदल गया है। यात्रा आसान हो गई है और समय भी बचता है।”

गांव की मुखिया, अनीता देवी ने इसे गांव के विकास में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, “गांव वाले वर्षों से अच्छी सड़क की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब बच्चे आसानी से स्कूल जा सकते हैं, किसान बाजार तक पहुंच सकते हैं और महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल रही हैं।”

 

With inputs from IANS