सरायकेला-खरसावां में 40 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तारBy Admin Mon, 06 October 2025 02:48 PM

सरायकेला – झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जो अब तक की जिले की सबसे बड़ी बरामदगी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। एसडीपीओ समीर कुमार सवाईया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अदित्यपुर मुस्लिम बस्ती क्षेत्र में छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है —

  • शहबाज खान (19), स्थानीय निवासी, जिसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले, जिनमें एक एनडीपीएस एक्ट के तहत है,

  • मो. समौर उर्फ मो. आयान (19), छत्तीसगढ़ निवासी, और

  • रफीकुल इस्लाम (50), मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) निवासी।

एसपी लुनायत ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है और मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एक दिन पहले, जमशेदपुर के आम बस्ती (मंगो क्षेत्र) में पुलिस ने बाबन खान उर्फ शेख बाबन और पवन साहू को गिरफ्तार किया था, जिनसे 140 पैकेट (18 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद हुई।

पूछताछ में दोनों ने लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल होने की बात स्वीकार की। उनके खिलाफ मंगो, सीतारामडेरा और उलिडीह थानों में कई मामले दर्ज हैं।

एसपी ने कहा कि यह अभियान अदित्यपुर और जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

With inputs from IANS