झारखंड के लातेहार में 5 लाख के इनामी दो उग्रवादी सरेंडरBy Admin Wed, 12 November 2025 01:30 PM

लातेहार: प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के दो वरिष्ठ नक्सली, जिनमें 5 लाख रुपये के इनामी उप-जोनल कमांडर भी शामिल हैं, ने बुधवार को लातेहार जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में ब्रजेश यादव उर्फ राकेश, उप-जोनल कमांडर, और अवधेश लोहारा उर्फ रोहित, एरिया कमांडर शामिल हैं।

दोनों ने जिला मुख्यालय में पालामू रेंज के आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, एसपी कुमार गौरव, सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कमांडेंट यादराम बुनकर और एसएसबी 32वीं बटालियन कमांडेंट राजेश कुमार की उपस्थिति में हथियार डाले।

दोनों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया और राज्य सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत प्रतीकात्मक चेक सौंपे गए। इस अवसर पर उनके परिजन भी मौजूद थे।

ब्रजेश यादव, जो गुमला जिले के कठोकटवा गांव के निवासी हैं, लगभग दो दशकों से माओवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। वे पहले भाकपा (माओवादी) संगठन से जुड़े थे, 2010 में गिरफ्तार हुए और 2018 में रिहा होने के बाद JJMP में शामिल हो गए। उनके खिलाफ हत्या, रंगदारी और सुरक्षाबलों पर हमले जैसे 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अवधेश लोहारा, जो लातेहार जिले के बन्दुवा गांव के रहने वाले हैं, पांच मामलों में वांछित हैं और कई बार पुलिस पर हमलों में शामिल रहे हैं।

आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई और जनता के सहयोग से लातेहार में नक्सलियों की पकड़ कमजोर पड़ी है। उन्होंने कहा, “इस वर्ष अब तक 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जो मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनका स्वागत है, लेकिन हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि निरंतर अभियान से नक्सलियों का मनोबल टूटा है और अब जिले में केवल चार से पांच सक्रिय JJMP सदस्य बचे हैं।

 

With inputs from IANS