झारखंड के लातेहार में छापेमारी के बाद जेजेपीएम के दो एरिया कमांडर गिरफ्तारBy Admin Wed, 03 December 2025 01:09 PM

लातेहार: पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित माओवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति Parishad (JJMP) के दो एरिया कमांडरों को लातेहार जिले में की गई छापेमार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सलियों — सुनील उरांव उर्फ मंटू और मुकेश लोहरा — पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह गिरफ्तारी JJMP के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि हाल के महीनों में संगठन को भारी नुकसान हुआ है। कमांडर पप्पू लोहरा की मुठभेड़ में मौत के बाद इनपुट मिले थे कि कुछ कैडर संगठन को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं।

इन्हीं इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ (डीएसपी) अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार और मनिका पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई।
उरांव को उसके पैतृक गांव नवागढ़ (सदर थाना क्षेत्र) के पास देखा गया, जबकि लोहरा को मनिका थाना क्षेत्र के पुर्नी पलहैया इलाके में ट्रेस किया गया।

बुधवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच दोनों स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए और दोनों कमांडरों को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी गौरव ने बताया कि उरांव पर सात से अधिक नक्सल मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लोहरा दो मामलों में वांछित है। दोनों हाल ही की एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस दबाव के कारण JJMP की ताकत लगभग समाप्त हो चुकी है और अब केवल चार–पांच सदस्य ही सक्रिय बचे हैं। पिछले छह महीनों में संगठन के दो बड़े नेताओं — जिनमें सुप्रीमो भी शामिल है — मारे जा चुके हैं और कई कैडर ने आत्मसमर्पण किया है।

यह अभियान मनिका और लातेहार थाना पुलिस की टीमों — शशि कुमार, रमाकांत गुप्ता, एसआई विक्रांत उपाध्याय, राहुल कुमार सिन्हा, विकास कुमार, धर्मवीर सिंह और अन्य कर्मियों — की सहायता से सफल हुआ।

पुलिस का कहना है कि शेष नक्सलियों के खत्म होने तक अभियान जारी रहेगा।

 

With inputs from IANS