धनबाद में तीन मंजिला मकान में भीषण आग, दो की मौत, छह घायलBy Admin Tue, 16 December 2025 01:51 PM

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के विकास नगर में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला आवासीय भवन में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और उनकी 70 वर्षीय दादी चिंतामणि देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रशांत करीब 15 दिन पहले पटना से अपनी दादी के घर आया था।

घटना के समय भवन में कुल 15 लोग मौजूद थे। इनमें से आठ लोग ग्राउंड फ्लोर पर, तीन पहले तल्ले पर और चार दूसरे तल्ले पर सो रहे थे। आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई, जिसके बाद पूरे भवन में तेजी से धुआं फैल गया। अधिकांश लोग उस समय गहरी नींद में थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

पहले और दूसरे तल्ले पर मौजूद लोग बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर फंसे लोगों को भारी धुएं के कारण काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन धुएं की वजह से सफलता नहीं मिल सकी, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।

तीन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धनबाद अग्निशमन विभाग के प्रभारी दीपक उरांव ने बताया कि संकरी गली के कारण दमकल वाहनों को पहुंचने में कठिनाई हुई। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य गेट बंद होने से स्थिति और जटिल हो गई।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, चिंतामणि देवी ने सोने से पहले कमरे में हीटर चालू किया था। आग का पता रात करीब एक बजे चला।

घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

 

With inputs from IANS