
रांची: रोटरी जिला सम्मेलन ‘समागम’ का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार को रांची क्लब परिसर में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में झारखंड और बिहार के रोटेरियन एक मंच पर जुटे हैं, जहां सामाजिक आवश्यकताओं और सेवा कार्यों पर मंथन किया जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में आयोजित यह सम्मेलन 21 दिसंबर तक चलेगा।
सम्मेलन में दोनों राज्यों के 125 रोटरी क्लबों से 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में पूर्व रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष शेखर मेहता, रोटरी इंटरनेशनल प्रतिनिधि रवि रमन, पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक महेश कोटबागी और कमल संघवी तथा जिला गवर्नर नम्रता ने दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे पीडीजी अजय छाबड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया और जिला स्मारिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर शेखर मेहता ने कहा कि रोटरी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि सेवा भावना से प्रेरित एक सशक्त आंदोलन है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में रोटरी के योगदान का उल्लेख करते हुए सदस्यों से अंतिम पंक्ति तक लोगों तक पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान और सामाजिक परिवर्तन के नए रास्ते खोलते हैं।
रवि रमन ने कहा कि रोटरी द्वारा संचालित सेवा गतिविधियां समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार और अन्य संगठनों के साथ सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, युवाओं से रोटरी के सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
जिला गवर्नर नम्रता ने कहा कि यह सम्मेलन रोटरी की सेवा प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। उन्होंने 125 क्लबों के एक मंच पर एकत्र होने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक कल्याण से जुड़े प्रयास अधिक प्रभावी होंगे।
रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि ‘समागम’ सेवा परियोजनाओं को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। वहीं, सहायक गवर्नर एवं रोटरी इमेज चेयर प्रवीण राजगढ़िया ने सम्मेलन को रांची के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि सामाजिक मुद्दों पर सामूहिक विचार-विमर्श ही रोटरी की वास्तविक ताकत है।