एफओडब्ल्यूए ने जरूरतमंदों के लिए शीतकालीन राहत कार्यक्रम का आयोजन कियाBy Admin Fri, 19 December 2025 03:03 PM

रांची: झारखंड फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (एफओडब्ल्यूए) ने बुधवार को डोरंडा स्थित पलाश परिसर में अपना वार्षिक शीतकालीन राहत कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड के मौसम में जरूरतमंद और वंचित वर्गों को सहायता प्रदान करना था।

इस पहल के तहत एफओडब्ल्यूए सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में रिक्शा चालकों और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, जैकेट, टोपी और आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया। लाभार्थियों ने समय पर मिली इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे ठंड के दौरान उन्हें काफी राहत मिली।

शाम के समय फिरायलाल चौक, रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए। वन विभाग और एफओडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम से खुले में रात बिताने वाले लोगों को ठंड से बचाव में मदद मिली।

एफओडब्ल्यूए द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के शीतकालीन सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के बीच सहयोग, संवेदना और मानवीय सरोकार को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर एफओडब्ल्यूए की अध्यक्ष रुचि उपाध्याय, सचिव नीमा ल्हाकी भूटिया, संयुक्त सचिव मीनू पांडियन, कोषाध्यक्ष रमिता कंबोज, सांस्कृतिक संयोजक विशाखा वर्मा, सदस्य पूनम रंजन, सुनंदिता दास, रेखा राजपुरोहित तथा वरिष्ठ सदस्य लीना रस्तोगी, रंजना सामंता और सीमा कुमार उपस्थित रहीं।