गोड्डा में मुठभेड़ में ढेर कुख्यात अपराधी और पूर्व BJP नेता सूर्या हांसदाBy Admin Mon, 11 August 2025 11:26 AM

गोड्डा — झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी और पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा मारा गया।

मुठभेड़ जिरली सामरी पहाड़ी के पास बोअरीजोर थाना क्षेत्र में हुई, जो पहाड़ी और जंगल से घिरा इलाका है, जहां हांसदा के छिपे होने की सूचना थी। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी, हालांकि बड़ी संख्या में लोग पास के क्षेत्रों में इकट्ठा हो गए।

गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने हांसदा की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे ऑपरेशन का विवरण शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया जाएगा।

डाकैता गांव निवासी हांसदा कभी इलाके के प्रभावशाली राजनीतिक नेता माने जाते थे। 2019 में उन्होंने बोरीओ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। 2024 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उनके खिलाफ हिंसक हमलों से लेकर संपत्ति नष्ट करने तक के कई मामले दर्ज थे। 27 मई को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल प्रोजेक्ट (पहाड़पुर) में हुई फायरिंग में उनका नाम सामने आया, जिसमें एक मशीन ऑपरेटर घायल हुआ था। इसके अलावा, साहिबगंज जिले में ट्रकों और वाहनों को जलाने के मामले में भी वह आरोपी थे।

पुलिस के मुताबिक, हाल के कई हिंसक मामलों में नाम आने के बाद हांसदा कई महीनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदलते रहे।

 

With inputs from IANS