मीनाक्षी शेषाद्रि ने दी सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील, कहा– ‘दीए, मोमबत्तियां जलाएं’By Admin Mon, 13 October 2025 04:30 AM

मुंबई – वरिष्ठ अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने दिवाली के अवसर पर लोगों से जिम्मेदारी और खुशी के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।

अमेरिका से वापसी के बाद मुंबई में अपनी दूसरी दिवाली मनाने जा रहीं मीनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने त्योहार को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

वीडियो में मीनाक्षी हिंदी में कहती हैं: “दिवाली बस आने ही वाली है और मैं आप सबके साथ एक छोटा सा संदेश साझा करना चाहती हूं। हां, हमें यह त्योहार बहुत खुशी से मनाना चाहिए, लेकिन साथ ही सावधानी भी बरतनी चाहिए। पटाखे जलाते समय छोटे बच्चों के हाथों में बड़े बम न दें।”

उन्होंने आगे कहा, “कारों, इमारतों या ऐसी जगहों पर पटाखे न जलाएं जहां आग लगने का खतरा हो। और अगर संभव हो, तो दीए, मोमबत्तियां आदि जलाएं। मैं इस दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। अमेरिका से लौटने के बाद यह मेरी दूसरी दिवाली है। इसलिए पहले से ही दिवाली की तैयारियां शुरू कर दीजिए।”

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा: “दिवाली आने ही वाली है। इस खूबसूरत रोशनी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। #diwali #celebrate #festival”

मीनाक्षी शेषाद्रि 1980 और 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं।

उन्होंने 1983 में फिल्म पेंटर बाबू से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म हीरो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।

इसके बाद उन्होंने आंधी-तूफान, मेरी जंग, स्वाति, डकैत, इनाम दस हज़ार, शहंशाह, आवारगी, घर हो तो ऐसा, दामिनी और घातक जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनके जीवन पर Meenakshi Accept Her Wings नाम से एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी।

मीनाक्षी आखिरी बार 1996 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म घातक: लीथल में नजर आई थीं, जिसमें सनी देओल, अमरीश पुरी और डैनी डेंगजोंगपा भी थे। यह फिल्म उस वर्ष घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी और विश्व स्तर पर भी दूसरे स्थान पर रही थी।

 

With inputs from IANS