यामी गौतम: निडर होना लापरवाह होना नहीं हैBy Admin Thu, 30 October 2025 02:44 AM

मुंबई — अभिनेत्री यामी गौतम, जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हक़’ (Haq) की रिलीज़ की तैयारी में व्यस्त हैं, का मानना है कि निडर होना और लापरवाह होना — दोनों बिल्कुल अलग बातें हैं।

मुंबई के जुहू स्थित एक फाइव-स्टार होटल में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आईएएनएस से बातचीत में यामी ने कहा कि कोई व्यक्ति निडर होते हुए भी जिम्मेदार हो सकता है। उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके निभाए किरदार भले ही साहसी रहे हों, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझते थे।

यामी ने कहा, “मैंने कुछ महत्वपूर्ण फिल्मों जैसे ‘उरी’, ‘आर्टिकल 370’ और अब ‘हक़’ का हिस्सा रही हूं। अगर मैं इन तीनों फिल्मों को जोड़कर देखूं, तो भले ही ये तीनों अलग-अलग विषयों पर हैं, लेकिन एक चीज़ जो इन सबमें समान है, वह है निडरता। निडर होना मतलब लापरवाह होना नहीं है। आपको हिम्मत रखनी होगी, ऐसे विषयों पर फिल्में बनाने की हिम्मत, वरना फिल्म बनानी ही नहीं चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “अगर फिल्म किसी पूर्वनिर्धारित विवाद से बचने या दर्शकों को खुश करने के इरादे से बनाई जाए, तो दर्शक इसे तुरंत महसूस कर लेते हैं। आखिरकार, हम एक फिल्म बना रहे हैं, और उसे उसी रूप में प्रस्तुत करना ज़रूरी है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब मैं किरदार की भावनात्मक समझ तक पहुंच जाती हूं, तो मैं पूरी तरह निष्कपट होकर उसे निभाती हूं।”

अपनी तैयारी के तरीके पर बात करते हुए यामी ने कहा, “फिर यह सवाल नहीं रह जाता कि लोग क्या सोचेंगे या नहीं सोचेंगे। मेरे निर्देशक के साथ चर्चाएं केवल किरदार और उसकी भावनाओं पर होती हैं। हम इस पर विचार करते हैं कि कैमरे पर भावनाएं किस तरह प्रकट हों। उदाहरण के लिए, अगर किसी फिल्म में चार बार रोने के दृश्य हैं, तो हर बार भाव अलग कैसे दिखे। भले चेहरा एक जैसा लगे, लेकिन दर्शक महसूस कर सकें कि हर बार अंदर की भावना अलग है। मेरे लिए ये चर्चाएं पूरी तरह रचनात्मक होती हैं। मैं ज़्यादा नहीं सोचती, क्योंकि सारी सोच-समझ मैं फिल्म के लिए प्रतिबद्ध होने से पहले कर लेती हूं। मैं हर फिल्म का निर्णय बहुत विचारपूर्वक लेती हूं।”

यह फिल्म जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बवेजा स्टूडियोज़ के सहयोग से निर्मित है। इसका निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है। ‘हक़’ 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

With inputs from IANS