मुंबई — दिग्गज अभिनेत्री और मथुरा से तीन बार सांसद रहीं हेमा मालिनी ने इस वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोगों से योग करने की अपील की है।
उन्होंने इस वर्ष के योग दिवस की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' (Yoga for One Earth, One Health) साझा करते हुए कहा कि सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए।
हेमा मालिनी ने कहा, “हर वर्ष 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है। हमारे मथुरा के लोग भी इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। इस वर्ष की थीम है — एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग। मेरी सभी लोगों से दिल से अपील है कि वे इस दिन योग दिवस में भाग लें और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। मैं स्वयं प्रतिदिन योग करती हूं।”
योग के लाभों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, “योग के माध्यम से हम एक स्वस्थ शरीर के साथ-साथ एक प्रसन्नचित्त मन भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी लोग योग करें और स्वस्थ रहें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम की घोषणा करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “अब यह दिन योग के एक भव्य महोत्सव का रूप ले चुका है। यह भारत की ओर से मानवता को एक अनमोल उपहार है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज हमारे योग और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति दुनिया भर में उत्सुकता बढ़ रही है। बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को जीवनशैली सुधारने के माध्यम के रूप में अपना रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 'कॉमन योगा प्रोटोकॉल' का नेतृत्व करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व योग दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर की थी।
With inputs from IANS