लॉस एंजेलिस — सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ ने अपने 33वें जन्मदिन से पहले बीते साल को अपने जीवन का “सबसे खूबसूरत साल” बताया है।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सेलेना ने लिखा:
“जैसे-जैसे मैं अपना 33वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रही हूं, मैं उस अद्भुत सफर के बारे में सोच रही हूं जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया है। बीता हुआ साल मेरे जीवन का सबसे सुंदर साल रहा है और इसका बहुत सारा श्रेय मैं आप सभी को देती हूं।
आपके बिना शर्त प्यार और दयालुता के लिए धन्यवाद। चाहे आपने दूर से मेरा हौसला बढ़ाया हो, मेरे उतार-चढ़ाव में साथ दिया हो, या बस एक सुनने वाला कान दिया हो — आपने इस साल को मेरे लिए यादगार बना दिया। मैं आपके इस प्यार से बेहद अभिभूत हूं और दिल से आभारी हूं।”
‘वुल्फ’ जैसी हिट गानों के लिए मशहूर सेलेना ने आगे लिखा:
“इस नए साल में कदम रखते हुए, मैं आने वाले पलों को लेकर उत्साहित और आशान्वित हूं। मैं आप सभी के साथ और खूबसूरत यादें बनाने और इस सफर को साथ मिलकर आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। आप सबको पागलों की तरह प्यार करती हूं।”
सेलेना गोमेज़ ने दिसंबर में म्यूज़िक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से सगाई की थी, दोनों एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक शादी की तैयारियां शुरू नहीं की हैं।
वेबसाइट femalefirst.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार, बेनी ब्लैंको ने बताया कि वे इस गर्मी में कुछ समय निकालकर शादी की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं।
जेक शेन के पॉडकास्ट Therapuss पर बातचीत करते हुए ब्लैंको ने कहा:
“सच कहूं तो मैं थोड़ी छुट्टी लेना चाहता हूं। मैं काफी समय से लगातार काम कर रहा हूं। मुझे एहसास हुआ है कि मैंने काफी समय से खुद को कोई ब्रेक नहीं दिया है। अब मैं बस बिस्तर पर लेटकर यह भूल जाना चाहता हूं कि कौन-सा दिन है, क्योंकि हम अभी तक बस बिस्तर में पड़े शो देख रहे हैं।”
With inputs from IANS