भारत-पाक तनाव के बीच शिवराज सिंह चौहान ने दिया आश्वासन: देश में खाद्यान्न की कोई कमी नहींBy Admin Fri, 09 May 2025 02:06 PM

नई दिल्ली (IANS): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को देशवासियों को आश्वस्त किया कि खाद्यान्न भंडार भरपूर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए जहां हमारी सेनाएं तत्पर हैं, वहीं अन्न सुरक्षा के लिए हमारे किसान भी पूरी तरह तैयार हैं।

मंत्री चौहान ने बताया कि 2023-24 में जहां कुल खाद्यान्न उत्पादन 3,322.98 लाख मीट्रिक टन था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 3,474.42 लाख मीट्रिक टन हो गया है।

उन्होंने कहा,

"चावल का उत्पादन 1,378.25 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 1,464.02 लाख मीट्रिक टन हुआ है, जबकि गेहूं का उत्पादन 1,132 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 1,154 लाख मीट्रिक टन हो गया है।"

इसके साथ ही दालों और तिलहन उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गई है:

दालों का उत्पादन 242 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 250.97 लाख मीट्रिक टन हुआ है,

तिलहन उत्पादन 296.69 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 428.98 लाख मीट्रिक टन हो गया है।

मंत्री ने यह भी बताया कि आलू, प्याज और टमाटर जैसे बागवानी फसलों का उत्पादन भी बेहतर हुआ है।

उन्होंने कहा,

"8 मई तक सरकार ने 539.88 लाख मीट्रिक टन चावल और 267.02 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है, जिससे बफर स्टॉक पूरी तरह सुरक्षित है।"

मंत्री चौहान ने भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति में सरकार प्रभावी रूप से स्थिति को संभालने के लिए तैयार है।

इस बीच, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने भी सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि उन्होंने खाद्य उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने पोस्ट किया:

"आज मैंने नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश में खाद्य उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा बैठक की। जय हिंद।"