झारखंड की जेल से बिहार के डॉक्टर को 20 लाख की रंगदारी की धमकीBy Admin Wed, 11 June 2025 07:52 AM

पटना – बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सुर्यानंद सिंह को झारखंड की देवघर जेल से फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई।

पुलिस के अनुसार, यह कॉल 4 जून को दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टर सिंह को उनके मलयपुर रोड स्थित अस्पताल में किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को 'परिहार' बताया और धमकी भरे लहजे में तुरंत रकम चुकाने की बात कही।

हालांकि बाद में नंबर बंद हो गया, लेकिन 9 जून को दोपहर 1:45 बजे उसी नंबर से दोबारा कॉल आया। इस बार डॉक्टर सिंह ने कॉल नहीं उठाया, लेकिन तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया।

10 जून को डॉ. सिंह ने जमुई सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने पुष्टि की कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, और जांच जारी है।

एसपी आनंद ने बताया कि फोन नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की जा रही है और डॉक्टर व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की जिला इकाई भी सक्रिय हो गई है। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए IMA के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और डॉ. सिंह को सुरक्षा देने के साथ-साथ ऐसे आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि कॉल की तरकीब और समयबद्धता को देखते हुए यह कोई संगठित आपराधिक गिरोह हो सकता है, जो समृद्ध पेशेवरों को निशाना बना रहा है।

एसपी आनंद ने कहा, "ऐसी धमकियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए।"

इस घटना के बाद स्थानीय चिकित्सा समुदाय में भय का माहौल बन गया है और डॉक्टरों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और प्रभावी सुरक्षा उपायों की मांग की है।

 

With inputs from IANS