अहमदाबाद – अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार दोपहर टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया, “सभी आगमन और प्रस्थान फिलहाल निलंबित हैं। एयरपोर्ट फिलहाल परिचालन में नहीं है।”
एयर इंडिया ने यात्रियों के परिवारजनों और मित्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। अभी तक आधिकारिक रूप से किसी हताहत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल से मिली तस्वीरों में विमान के मलबे को एक छात्रावास की इमारत में धंसा हुआ और आसपास की इमारतों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाया गया है।
यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ हुआ था और पांच मिनट बाद मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो हवाई अड्डे की सीमा से लगे रिहायशी क्षेत्र में स्थित है। दुर्घटना के बाद इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
विमान की कमान कैप्टन सुमीत सबरवाल (8,200 घंटे का उड़ान अनुभव) और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर (1,100 घंटे) के हाथों में थी।
DGCA के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान ने "मेडे" कॉल दी थी, जिसके बाद संपर्क टूट गया। प्रारंभिक जांच में कई पक्षियों के टकराने के कारण इंजन फेल होने की आशंका जताई गई है, लेकिन असली वजह विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी।
DGCA की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और सबूत इकट्ठा कर रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए सात फायर ब्रिगेड और तीन NDRF टीमों को तुरंत भेजा गया है। वडोदरा से भी तीन अतिरिक्त NDRF टीमें भेजी जा रही हैं।
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, और कंपनी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान का रजिस्ट्रेशन VT-ANB था और यह इससे पहले दिल्ली से अहमदाबाद आया था।
यात्रियों की सूची के अनुसार विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। इन यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की है और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जांच और राहत कार्य जारी हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
With inputs from IANS