नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति को धार देने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाहBy Admin Sun, 22 June 2025 02:35 AM

नई दिल्ली — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से दो दिवसीय दौरे (22-23 जून) पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरे का उद्देश्य वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद) के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देना और क्षेत्र में फॉरेंसिक जांच ढांचे को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करना है।

अपने प्रवास के दौरान, गृह मंत्री एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वरिष्ठ सुरक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2026 तक नक्सल प्रभाव को समाप्त करने के घोषित लक्ष्य को पाने की रणनीति को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा होगी।

इस दौरे के दौरान शाह नया रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के भव्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। यह परिसर राज्य सरकार द्वारा आवंटित 40 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 350 से 400 करोड़ रुपये है और पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।

इसके साथ ही, राज्य सरकार की ओर से 6 एकड़ भूमि पर एक राजकीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला के निर्माण की भी योजना है, जिससे जांच क्षमताओं को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री शाह इन दोनों परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे।

अमित शाह इस दौरान एक अग्रिम सुरक्षा शिविर में भी समय बिताएंगे, जिससे खतरनाक क्षेत्रों में डटे जवानों के प्रति केंद्र की एकजुटता और समर्थन का संदेश जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान में अब तक उल्लेखनीय सफलता मिली है। माओवादी सेंट्रल कमेटी के 45 में से 32 सदस्य विभिन्न मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं।

अब सुरक्षा बलों का ध्यान शेष शीर्ष माओवादी नेताओं की खोज और गिरफ्तारी पर केंद्रित है।

 

With inputs from IANS