हैदराबाद- तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमइलारम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह हादसा सुबह करीब 9 बजे सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुआ। रिएक्टर में धमाका होने के बाद भीषण आग लग गई, जिसने फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल विभाग की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागों के कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि मजदूर हवा में उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे। फैक्ट्री का निर्माण हिस्सा धमाके में ढह गया, और आग फैलते हुए पास की इमारतों तक पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि उस वक्त कई मजदूर रिएक्टर के आसपास काम कर रहे थे। फैक्ट्री में ओडिशा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर काम कर रहे थे।
धमाके और आग के चलते पूरे औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई। आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी जान बचाकर बाहर भागे।
बचावकर्मी जेसीबी जैसी भारी मशीनों से मलबा हटाने में जुटे हैं, क्योंकि आशंका है कि कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं।
संगारेड्डी की जिला कलेक्टर पी. प्रविण्या और पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र की अन्य इकाइयों के कर्मचारी और विभिन्न विभागों के लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। राहत और बचाव कार्य जारी है, अधिक जानकारी का इंतजार है।
With inputs from IANS