कुनार में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फिर भड़की झड़पेंBy Admin Thu, 18 December 2025 11:11 AM

काबुल। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में अफगान और पाकिस्तानी बलों के बीच एक बार फिर ताजा झड़पें शुरू हो गई हैं। स्थानीय मीडिया ने स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया कि सीमा क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी का आदान-प्रदान हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, यह झड़पें बुधवार को उस समय शुरू हुईं, जब पाकिस्तानी बलों ने अफगान क्षेत्र में रॉकेट दागे। इसके जवाब में तालिबान बलों ने पाकिस्तानी हमले का पलटवार किया। अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने यह जानकारी दी है।

हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक न तो पाकिस्तान और न ही अफगानिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। पिछले दो महीनों से काबुल द्वारा लगाए गए सीमा प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ा है। सीमा पार व्यापार और आवाजाही लगभग पूरी तरह से ठप पड़ी है, जिससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हजारों व्यापारियों पर असर पड़ा है।

पाक-अफगान संयुक्त चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएजेसीसीआई) के जियाउल हक सरहदी और सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजूर इलाही ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि अफगानिस्तान के साथ व्यापार निलंबित रहने के कारण पाकिस्तान को अब तक 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो चुका है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।

इससे पहले 5 दिसंबर को भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बलों के बीच सीमा पर भारी गोलीबारी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर झड़प शुरू करने का आरोप लगाया था।

अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा था कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में हमले किए, जिसके बाद अफगान बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

मुजाहिद ने लिखा, “दुर्भाग्य से आज शाम पाकिस्तानी पक्ष ने एक बार फिर कंधार के स्पिन बोल्डक जिले की ओर अफगानिस्तान पर हमले किए, जिसके जवाब में इस्लामिक अमीरात की सेनाओं को प्रतिक्रिया देनी पड़ी।”

इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान की वार्ता टीमों ने तुर्की और कतर की मध्यस्थता में बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन किसी दीर्घकालिक संघर्षविराम पर सहमति नहीं बन सकी।

दोनों देशों के बीच सीमा लंबे समय से अस्थिर बनी हुई है और बीते एक महीने से अधिक समय से यहां लगातार झड़पें हो रही हैं। आरोप है कि इस दौरान इस्लामाबाद ने अफगान क्षेत्र के भीतर कई हवाई हमले भी किए हैं।

पाकिस्तान ने तालिबान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को पनाह देने का आरोप लगाया है, जिसे अफगानिस्तान ने खारिज किया है। तालिबान ने बार-बार पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे रॉकेट और तोपखाने के हमलों को अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। इन घटनाओं के चलते कुनार, नंगरहार, खोस्त और पक्तिका प्रांतों में हाल के महीनों में तनाव और झड़पें तेज हुई हैं।

 

With inputs from IANS