ट्रंप का दावा: अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किया हमलाBy Admin Sun, 22 June 2025 02:36 AM

वाशिंगटन — अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों — फोर्दो, नतान्ज और इस्फहान — पर सफलतापूर्वक हमला किया है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर लिखा:
"हमने ईरान के तीन परमाणु स्थलों — फोर्दो, नतान्ज और इस्फहान — पर बहुत ही सफल हमला पूरा किया है। सभी विमान अब ईरान की वायुसीमा से बाहर आ चुके हैं। मुख्य लक्ष्य फोर्दो पर बमों की पूरी खेप गिराई गई। सभी विमान सुरक्षित रूप से वापस लौट रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती थी। अब शांति का समय है! इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वे रात 10 बजे व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करेंगे और ईरान में की गई इस सैन्य कार्रवाई पर विस्तार से जानकारी देंगे, जिसे उन्होंने "बेहद सफल सैन्य ऑपरेशन" बताया।

उन्होंने आगे लिखा:
"यह अमेरिका, इज़राइल और पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अब ईरान को यह युद्ध समाप्त करने के लिए सहमत होना होगा। धन्यवाद!"

इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की मेज़ पर लौटने के लिए दो सप्ताह का अंतिम मौका दिया है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इज़राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और शीर्ष सैन्य नेताओं को निशाना बनाते हुए हवाई हमलों की एक बड़ी श्रृंखला शुरू की थी, जिसमें कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और दर्जनों ईरानी सैन्य अधिकारी व परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इसके जवाब में ईरान ने इज़राइल के विभिन्न क्षेत्रों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।

 

With inputs from IANS