ईरानी शासन के ठिकानों पर अभूतपूर्व हमला कर रहा है इज़रायल: रक्षा मंत्रीBy Admin Mon, 23 June 2025 12:02 PM

नई दिल्ली — इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने सोमवार को घोषणा की कि इज़रायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) इस समय तेहरान के केंद्र में शासन से जुड़े ठिकानों और दमनकारी सरकारी संस्थानों पर "अभूतपूर्व ताकत" से हमले कर रही है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मेरी निर्देशानुसार, IDF इस समय तेहरान के केंद्र में शासन से जुड़े ठिकानों और सरकारी दमनकारी संस्थाओं पर अभूतपूर्व बल के साथ हमला कर रही है — जिनमें बसीज मुख्यालय, एविन जेल (जहां राजनीतिक कैदी और शासन विरोधी रखे जाते हैं), फलस्तीन स्क्वायर में मौजूद 'इज़रायल विनाश' घड़ी, रेवोल्यूशनरी गार्ड्स का आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय, विचारधारा मुख्यालय, और अन्य शासन ठिकाने शामिल हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “इज़रायल के नागरिक इलाकों पर की गई हर गोलीबारी का जवाब ईरानी तानाशाह को भुगतना होगा। हमले पूरी ताकत के साथ जारी रहेंगे। हम तब तक कार्रवाई करते रहेंगे जब तक अपने युद्ध के सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते।”

इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी चेतावनी दी।

उन्होंने X पर लिखा, “सियोनिस्ट दुश्मन (इज़रायल) ने एक बड़ी गलती की है, एक बड़ा अपराध किया है। उसे सज़ा दी जानी चाहिए — और उसे अभी सज़ा मिल रही है।” उन्होंने इन हमलों को “एक बड़ा अपराध” करार दिया।

गौरतलब है कि 13 जून को इज़रायल ने ईरान के कई परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे, जिनमें कई वरिष्ठ कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे। इसके जवाब में ईरान ने भी इज़रायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए।

उसी दिन, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था, “इज़रायल ईरान और गाज़ा — दोनों जगह पूरी ताकत से अभियान जारी रखेगा।” उन्होंने आगे कहा, “हम इस ऐतिहासिक अभियान को तब तक नहीं रोकेंगे जब तक अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते।”

 

With inputs from IANS