
वाशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' (One Big Beautiful Bill) के पास होने पर खुशी जताते हुए इसे अमेरिका के नए "सुनहरे युग" की शुरुआत बताया। उन्होंने घोषणा की कि शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस में इस अवसर पर विशेष हस्ताक्षर समारोह (Signing Celebration) आयोजित किया जाएगा।
ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में रिपब्लिकन पार्टी ने अभी-अभी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पास किया है। हमारी पार्टी पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है, और हमारा देश 'हॉट' यानी जोश से भरा हुआ है। हम कल शाम 4 बजे (ईएसटी) व्हाइट हाउस में इस पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित करेंगे। सभी सांसदों और सीनेटरों को आमंत्रित किया गया है। हम एक साथ अपने देश की स्वतंत्रता का उत्सव मनाएंगे और नए सुनहरे युग की शुरुआत का स्वागत करेंगे।"
ट्रंप ने आगे लिखा, "अमेरिकी जनता पहले से ज्यादा अमीर, सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करेगी। मैं स्पीकर ऑफ द हाउस माइक जॉनसन, सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और सभी बेहतरीन रिपब्लिकन सांसदों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे वादों को पूरा करने में साथ दिया। हमने जो हासिल किया है, वो एक साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था। हम लगातार मेहनत करेंगे और जीतेंगे। अमेरिका को बधाई!"
व्हाइट हाउस के अनुसार, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को पास कर दिया है, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक विधेयक को अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसे राष्ट्रपति ट्रंप के दोनों कार्यकालों की सबसे बड़ी विधायी जीत माना जा रहा है।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' वह जन-हितैषी एजेंडा पूरा करता है, जिसके लिए लगभग 80 मिलियन अमेरिकियों ने वोट दिया था। इसमें अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी मिडल-क्लास टैक्स कटौती, स्थायी बॉर्डर सुरक्षा, सैन्य बजट में बड़ा इज़ाफा और वित्तीय अनुशासन की बहाली शामिल है। इस ऐतिहासिक कानून में जो प्रोत्साहनकारी नीतियां हैं, वे अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व तेजी लाएंगी। राष्ट्रपति ट्रंप इस बिल पर हस्ताक्षर कर अमेरिका के नए सुनहरे युग की औपचारिक शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हैं।"
गुरुवार को दोपहर में रिपब्लिकन सांसदों ने कर कटौती, संघीय खर्च में कमी और रक्षा एवं सीमा सुरक्षा के लिए फंडिंग बढ़ाने के इस बड़े बिल को मंजूरी दी। इससे यह विधेयक व्हाइट हाउस भेजा गया, जहां राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही इस पर हस्ताक्षर करेंगे।
यह ऐतिहासिक जीत ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की सिर्फ छह महीनों में हासिल हुई है, जबकि अंतिम वोट से पहले तक इसे लेकर संदेह बना हुआ था।
With inputs from IANS