
नई दिल्ली। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की टीम ने शारजाह के डीसीएस यू सेलेक्ट्स एरीना में खेली गई तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में समावेशी वॉरियर्स डेफ दुबई (IWDD) टीम के खिलाफ सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
11 दिसंबर को खेले गए पहले मुकाबले में आईडीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर IWDD की टीम 17.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। इस तरह आईडीसीए ने 89 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में अहम योगदान के लिए संतोष कुमार महापात्रा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
12 दिसंबर को खेले गए दूसरे टी20 मैच में IWDD ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में आईडीसीए ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करते हुए मात्र 11.3 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भी संतोष कुमार महापात्रा ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें लगातार दूसरी बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।
13 दिसंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में IWDD ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन आईडीसीए ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने एक बार फिर दबदबा कायम रखते हुए IWDD की टीम को 18 ओवर में 124 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में आईडीसीए ने 63 रन से जीत दर्ज की। निर्णायक प्रदर्शन के लिए वीरेंद्र सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
श्रृंखला के समापन पर संतोष कुमार महापात्रा को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’, वीरेंद्र सिंह को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया, जबकि वैभव परांजपे को ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ चुना गया। यह पूरी श्रृंखला आईडीसीए टीम के वर्चस्व को दर्शाने वाली रही।
टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, “आईडसीए को अपनी टीम पर बेहद गर्व है और जिस तरह से खिलाड़ियों ने IWDD टीम के खिलाफ प्रदर्शन किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह प्रदर्शन खिलाड़ियों की क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता और देश के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। मैं आईडीसीए के सभी सहयोगियों और प्रायोजकों का भी धन्यवाद करता हूं, जिनके निरंतर समर्थन के कारण टीम इतना शानदार प्रदर्शन कर पा रही है।”
With inputs from IANS