बैडमिंटन: सात्विक–चिराग की जीत का सिलसिला बरकरार, अल्फियन/फिकरी को हराकर वर्ल्ड टूर फाइनल्स के ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंचेBy Admin Fri, 19 December 2025 03:25 AM

हांगझोउ (चीन)- भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुरुवार को हांगझोउ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजार अल्फियन और मोहम्मद शोहीबुल फिकरी को तीन गेम तक चले संघर्ष में मात दी।

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सात्विक–चिराग ने आत्मविश्वास और नियंत्रण का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21-11, 16-21, 21-11 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ उन्होंने ग्रुप बी में अपनी अजेय बढ़त कायम रखी और सेमीफाइनल में पहुंचने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया। दो मैचों में दो जीत के साथ भारतीय जोड़ी ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है और उनका पॉइंट्स डिफरेंस भी काफी मजबूत हो गया है।

पहले गेम में सात्विक और चिराग पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने पूरे गेम में कभी बढ़त नहीं गंवाई और रैलियों पर नियंत्रण रखते हुए 21-11 से आसान जीत दर्ज की। हालांकि, दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने जोरदार वापसी की। भले ही भारतीय जोड़ी 8-3 से पिछड़ने के बाद 12-12 से बराबरी करने में सफल रही, लेकिन अंततः यह गेम 16-21 से गंवा बैठी।

निर्णायक तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की। शुरुआती कुछ अंकों के बाद सात्विक–चिराग ने लगातार बढ़त बनाते हुए आठ अंकों तक का अंतर हासिल किया और अंत में 21-11 से मुकाबला जीत लिया।

अब सात्विक और चिराग शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में मलेशिया की दूसरी वरीय जोड़ी एरन चिया और सोह वूई यिक से भिड़ेंगे।

ग्रुप ए में कोरिया की शीर्ष वरीय जोड़ी किम वोन हो/सियो सियुंग जे, मलेशिया के वेई चोंग मान/वुन टी काई, इंडोनेशिया के सबाई कर्यामन गुटामा/मोह रेजा पहलवी इसफहानी और चीनी ताइपे की चिउ ह्सियांग-चिएह/वांग ची-लिन की जोड़ियां शामिल हैं।

महिला एकल मुकाबलों में जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वारदानी को 22-24, 21-19, 21-13 से हराया। वहीं, शीर्ष वरीय कोरिया की एन से यंग ने जापान की टोमोका मियाजाकी को मात्र 33 मिनट में 21-9, 21-6 से सीधे गेमों में मात दी।

 

With inputs from IANS