बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत के नेतृत्व में भारत की युवा ब्रिगेड उतरेगी US ओपन 2025 मेंBy Admin Tue, 24 June 2025 03:09 AM

नई दिल्ली: अमेरिका के आयोवा में मंगलवार से शुरू हो रहे US ओपन 2025 में भारत की बैडमिंटन उम्मीदें अनुभव और युवा जोश के मेल पर टिकी हैं। अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत एक बार फिर प्रतिस्पर्धी एक्शन में लौट रहे हैं और भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।

हाल ही में मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहकर श्रीकांत ने इतिहास रच दिया, जहां वह क्वालिफायर से BWF सुपर 500 फाइनल में पहुंचने वाले केवल दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने। अब वे US ओपन में आठवीं वरीयता के साथ उतरेंगे और अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के हैरी हुआंग (विश्व रैंकिंग 77) के खिलाफ करेंगे।

पुरुष एकल में श्रीकांत के साथ भारत के उभरते सितारे आयुष शेट्टी (चौथी वरीयता, रैंकिंग 34) और प्रियांशु राजावत (छठी वरीयता, रैंकिंग 37) भी चुनौती पेश करेंगे। दोनों युवा खिलाड़ी खुद को विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में स्थापित करने की कोशिश में हैं।

इसके अलावा भारत की पुरुष एकल टीम में थरुण मण्नेपल्ली, ऋत्विक संजीवी, और क्वालिफायर के जरिए पहुंचे चिराग सेन, बीएम राहुल भारद्वाज, तथा दर्शन पुजारी भी शामिल हैं।

महिला एकल में भारत की अगुवाई आकर्षी कश्यप (रैंकिंग 49) कर रही हैं, लेकिन सबकी नजरें 18 वर्षीय अनमोल खरब पर टिकी हैं, जो इस समय विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर हैं और तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। इस वर्ग में भारत की ओर से तन्वी शर्मा, तान्या हेमंठ, श्रियांशी वलीशेट्टी और क्वालिफायर के जरिए पहुंची ईरा शर्मा भी खेलेंगी।

डबल्स में भारत को सबसे बड़ी उम्मीदें पुरुष युगल से हैं, जहां हरिहरन अम्मसकरुनन और रुबन कुमार रथिनासबपति की जोड़ी तीसरी वरीयता के साथ मैदान में उतरेगी। इनके अलावा डिंगकु सिंह कोंथौजम-अमान मोहम्मद, अभिनाश मोहंती-आयुष पटनायक, तथा क्वालिफायर से आई चार और भारतीय जोड़ियां भी चुनौती पेश करेंगी।

महिला युगल में भारत की ओर से सिर्फ एक जोड़ी प्रिया कोंजेंगबम और श्रुति मिश्रा उतरेगी, जो आठवीं वरीयता के साथ भारत की उम्मीदें संभालेंगी।

लेकिन टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक वर्ग मिश्रित युगल हो सकता है, जहां शीर्ष वरीय ध्रुव कपिला और तनिशा क्रास्टो भारत की ओर से उतरेंगे। इस जोड़ी ने इस साल जर्मन ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और पूरे सीज़न में शानदार तालमेल और प्रदर्शन दिखाया है। मौजूदा फॉर्म और कोर्ट पर उनकी केमिस्ट्री उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार बनाती है।

 

With inputs from IANS