नेशनल शूटिंग: अनीश ने लगाया डबल खिताब, नर्मदा ने एयर राइफल में मारी बाजीBy Admin Fri, 27 June 2025 02:27 PM

देहरादून (उत्तराखंड)- पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपियन अनीश भंवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) वर्ग में लगातार दो ट्रायल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं तमिलनाडु की नर्मदा नितिन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पहला स्थान हासिल किया। यह मुकाबले रायपुर स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे ग्रुप 'ए' राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 के चौथे दिन हुए।

नर्मदा ने 24 शॉट के फाइनल में संयमित प्रदर्शन करते हुए 253.7 अंक हासिल किए और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल की रजत पदक विजेता सोनम उत्तम मस्कर को 1.7 अंकों से पीछे छोड़ दिया। दिल्ली की रजश्री अनिलकुमार ने 22 शॉट्स के बाद 230 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इससे पहले, स्टार स्टडेड महिला एयर राइफल क्वालिफिकेशन में नर्मदा ने 629.5 अंक के साथ छठा स्थान पाया। विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता मेहुली घोष ने 632.2 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप किया, जो सोनम से केवल 0.1 अंक ज्यादा था, जबकि रजश्री 631.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

श्रेया अग्रवाल (630.5), 50 मीटर 3 पोजिशन टी4 विजेता विदर्शा के विनोद (630.3), अयोनिका पॉल (629.4) और ज्ञानेश्वरी जयवीर पाटिल (629.3) ने टॉप-8 में जगह बनाई।

पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी4 फाइनल में अनीश ने लगातार बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 30 अंक बनाकर लगातार दूसरी बार ट्रायल फाइनल अपने नाम किया। नौसेना के प्रदीप सिंह शेखावत ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 29 अंकों के साथ उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि हरियाणा के अदार्श सिंह 23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अनीश ने टी4 क्वालिफिकेशन राउंड में भी 584-20x अंकों के साथ टॉप किया, जिससे उन्होंने क्वालिफिकेशन डबल भी अपने नाम कर लिया। अदार्श सिंह ने 581-14x अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं हरियाणा के ही मंदीप सिंह 579-16x अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भवेश शेखावत (577-10x), उदयवीर सिद्धू (576-15x) और प्रदीप सिंह शेखावत (574-22x) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया।

ट्रायल्स का पांचवां दिन शनिवार, 28 जून 2025 को जारी रहेगा, जिसमें तीन फाइनल्स होंगे— 10 मीटर एयर राइफल महिला टी4, 25 मीटर पिस्टल महिला टी4 और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरुष टी3।

अनीश हाल ही में म्यूनिख वर्ल्ड कप में हिस्सा लेकर लौटे हैं और लगातार तीसरे और चौथे राउंड में भी वही शानदार लय में नजर आ रहे हैं। पुरुष रैपिड फायर पिस्टल में अनीश ने तीसरे स्थान पर रहते हुए 581 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी और निर्णायक 8 राउंड में दो परफेक्ट 5-हिट सीरीज़ मारकर बाकी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। राजस्थान के भवेश शेखावत 34 हिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने कांस्य पदक जीता।

 

With inputs from IANS