नई दिल्ली — भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर अपने ऐतिहासिक मिशन की शुरुआत करते हुए कहा कि "यह केवल मेरी यात्रा नहीं, बल्कि भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की यात्रा है।"
41 वर्षों बाद, भारत का कोई अंतरिक्ष यात्री फिर से अंतरिक्ष में पहुंचा है। शुभांशु शुक्ला, 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
अंतरिक्ष में उड़ान भरने के बाद शुक्ला ने कहा,
"यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे भारत की यात्रा है। मैं भारत का तिरंगा लेकर जा रहा हूं और यह भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की शुरुआत है।"
अमेरिका स्थित Axiom Space, जिसने इस मिशन को NASA और SpaceX के साथ मिलकर आयोजित किया है, ने लॉन्च के समय लिखा:
"Ax-4 का लिफ्टऑफ हो चुका है। Ax-4 दल अब अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ रहा है।"
SpaceX ने भी पोस्ट किया: "Ax-4 का लिफ्टऑफ!"
शुक्ला का यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च हुआ। इस लिफ्टऑफ को कम से कम छह बार टालने के बाद यह सफलता मिली।
लॉन्च से ठीक पहले शुभांशु शुक्ला ने X (ट्विटर) पर लिखा:
"भारत फिर अंतरिक्ष में लौट रहा है। जय हिंद!"
उन्होंने कहा: "41 साल बाद भारत का तिरंगा फिर अंतरिक्ष में लहराएगा।"
शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा:
"कामना, तुम्हारे बिना यह संभव नहीं था। सबसे ज़रूरी बात यह है कि तुम्हारे बिना इसका कोई मतलब नहीं होता।"
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे एक कांच की दीवार के आर-पार एक-दूसरे को विदा करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इस मिशन से जुड़े सभी लोगों का आभार भी जताया।
शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अमेरिका की पैगी व्हिटसन मिशन की कमांडर हैं। टीम में पोलैंड के स्लावोज़ उज्नांस्की-विस्निवेस्की और हंगरी के टिबोर कापु मिशन स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने के बाद, शुक्ला वहां भोजन और अंतरिक्ष पोषण से जुड़े अग्रणी वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। साथ ही वे माइक्रोग्रैविटी और अंतरिक्ष विकिरण का खाद्य माइक्रोएल्गी (एक पोषक तत्वों से भरपूर संभावित अंतरिक्ष भोजन) पर प्रभाव का भी अध्ययन करेंगे — जो भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए महत्वपूर्ण है।
With inputs from IANS